अलाव ताप रही वृद्धा आग की चपेट में आई, मौत

काेरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ठंड से बचने के लिए वृद्धा ने अलावा जलाया और उसकी चपेट में आकर झुलस गई। हादसे में महिला की मौत हो गई है। मृतका का नाम पुलिस द्वारा नमा ग्वालीन बताया जा रहा है। 

कोरबा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला रजगामार चौकी क्षेत्र के बुंदेली गांव का है। यहां पर मृतिका अपनी बहन के परिवार के साथ रहती थी। बुधवार को खाना खाकर ग्वालीन अलाव ताप रही थी,इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गई। आग की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलसी ग्वालीन को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां उसकी मौत हो गई। बहरहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?