Amit Shah’s CG visit: केंद्रीय मंत्री अमित शाह का CG दौरा, 6 फरवरी को डोंगरगढ़ आएंगे शाह

Amit Shah’s CG visit (राजनांदगांव) : आचार्य विद्यासागर जी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को डोंगरगढ़ आएंगे। शाह द्वारा आचार्य श्री जी के 108 चरण चिन्हों का लोकार्पण एवं प्रस्तावित समाधि का भूमिपूजन किया जाएगा। शाह 6 फरवरी को घंटेभर के लिए कार्यक्रम में शरीक होंगे। डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी में 01 से 06 फरवरी तक आचार्य की पुण्यतिथि को प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। बताया जा रहा है कि शाह ने कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। लिहाजा जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अफसर चंद्रगिरी में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल, आईजी दीपक झा और एसपी मोहित गर्ग ने सुरक्षा संबंधी मामलों को लेकर बैठक भी की है। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम द्वारा भी स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर जवानों को मुस्तैद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस स्मृति महोत्सव में देशभर से जैन समुदाय के लोग शामिल होंगे। बीते वर्ष चंद्रगिरी में आचार्य ने देवलोक गमन किया था।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Walking Benefits: मॉर्निंग या इवनिंग वॉक, कौन सा ज्यादा फायदेमंद? यहां मिलेगा आपके सभी सवालों का जवाब Spectacle Marks: लगातार चश्मा लगाने से आ गया है चेहरे पर निशान तो ये नुस्खे अपनाकर पाएं छुटकारा
Walking Benefits: मॉर्निंग या इवनिंग वॉक, कौन सा ज्यादा फायदेमंद? यहां मिलेगा आपके सभी सवालों का जवाब Spectacle Marks: लगातार चश्मा लगाने से आ गया है चेहरे पर निशान तो ये नुस्खे अपनाकर पाएं छुटकारा