अमित शाह बस्तर में नेताओं के साथ करेंगे लंच, नक्सल ऑपरेशन्स में शामिल कमांडर्स से करेंगे मुलाकात

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे। वे 4 अप्रैल की शाम रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। अगले दिन 5 अप्रैल को वे दंतेवाड़ा जाएंगे और वहां मां दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे।

इसके बाद वे बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमित शाह बस्तर के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, और नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ लंच करेंगे। इसके बाद वे बस्तर में नक्सल ऑपरेशन्स में शामिल कमांडर्स से मिलकर बातचीत करेंगे।

बस्तर से लौटने के बाद वे रायपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंडुम महोत्सव में बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम होंगे। समापन कार्यक्रम में पद्मश्री अवार्डी भी शामिल होंगे। 3 अप्रैल को कवि कुमार विश्वास “बस्तर के राम” की प्रस्तुति देंगे।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन से जुड़ी प्रमुख बातें…
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन से जुड़ी प्रमुख बातें…