स्त्री 2′ की सक्सेस के बीच श्रद्धा कपूर ने ऋतिक रोशन का लिया घर, इस सुपरस्टार की बनेंगी पड़ोसन

मुंबई : श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस को इन्जॉय कर रही हैं. स्त्री 2 ने 12 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं और वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 600 करोड़ रुपये को छू रहा है. इस बीच खबर आई है कि श्रद्धा कपूर ने अब अपना आशियाना खरीद लिया है. श्रद्धा कपूर ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन का घर लिया है और वह अक्षय कुमार की पड़ोसन बनने जा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर ने ऋतिक रोशन का सी-फेस जुहू वाला घर किराए पर लेने जा रही हैं. अगर श्रद्धा कपूर इस घर में शिफ्ट हो जाएंगी तो वह अक्षय कुमार की पड़ोसन बनने जाएंगी. गौरतलब है कि अक्षय कुमार अपनी पत्नी संग इसी बिल्डिंग में एक लग्जरी ड्यूप्लेक्स में रहते हैं.

कहा जा रहा है कि पहले वरुण धवन इस घर को लेने वाले थे और वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यहां रहते हैं, लेकिन किसी कारणवश डील नहीं हो पाई थी. बता दें, हाल हाल ही में श्रद्धा कपूर ने कहा जाकिर खान के शो में कहा था कि वह अपने पेरेंट्स के साथ घर में रहती हैं और उन्हें फैमिली के साथ रहना पसंद हैं. वहीं, जाकिर ने कहा था कि श्रद्धा बहुत नसीब वाली हैं कि वह अपने पेरेंट्स के साए में रहती हैं.

स्त्री 2 का कलेक्शन

बता दें, फिल्म स्त्री 2 ने 12 दिनों में वर्ल्डवाइड 589 करोड़ रुपये का ग्रॉस और 422 करोड़ रुपये का नेट घरेलू कलेक्शन कर लिया है. स्त्री 2 अपने 13वें दिन की कमाई से वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये कमाने जा रही है.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…