Sky-Force in controversy: अक्षय कुमार की फिल्म “स्काई-फोर्स” विवादों में, कोडवा समुदाय ने उठाए सवाल

Sky-Force in controversy: अक्षय कुमार की नई फिल्म “स्काई-फोर्स“ विवादों में घिरती नजर आ रही है। कर्नाटक के कोडागु जिले के कोडवा समुदाय ने फिल्म के सह अभिनेता वीर पहरिया द्वारा निभाए गए किरदार पर विरोध जताया है। फिल्म में कर्नाटक के प्रसिद्ध स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोपय्या देवय्या को तमिल के रूप में चित्रित किया गया है, जिस पर कोडवा समुदाय ने गंभीर आपत्ति व्यक्त की है।
कोडवा समुदाय के सदस्य फिल्म के मेकर्स पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। जबलपुर में रहने वाली वकील और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या अप्पाचु कौल ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया है, जिसमें फिल्म मेकर्स से सही तथ्यों को पेश करने की अपील की जा रही है। तान्या का कहना है कि स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोपय्या देवय्या के समुदाय को गलत तरीके से दर्शाना गलत है।
फिल्म की कहानी और विवाद
स्काई-फोर्स फिल्म 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयर बेस पर हुए हमले पर आधारित है। इस हमले के नायक के रूप में स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोपय्या देवय्या को याद किया जाता है, जिन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था। लेकिन फिल्म में उन्हें कर्नाटक के बजाय तमिल के रूप में चित्रित किया गया है, जिस पर कोडवा समुदाय ने नाराजगी जताई है।
फिल्म में वीर पहरिया ने स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोपय्या देवय्या का किरदार निभाया है। तान्या ने फिल्म के मेकर्स से इस मुद्दे पर एक डिस्क्लेमर के जरिए सही तथ्यों को दर्शाने की अपील की है, ताकि ऐतिहासिक तथ्यों को सही तरीके से प्रस्तुत किया जा सके।