नई दिल्ली। अक्षय कुमार( Akshay Kumar) स्टार हिट फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल का पार्ट 5 बनने जा रहा है। इन दिनों हाउसफुल 5( Housefull 5) की पूरी टीम फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। कुछ दिन पहले साजिद नाड़ियावाला ने फिल्म के सेट से तस्वीर साझा की थी। जिसमें बताया गया था कि हाउसफुल 5 की अधिकतर शूटिंग पूरी की जा चुकी है। सेट से अब नई अपडेट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि एक्टर को सेट पर चोट लग गई है। हाउसफुल 5 के सेट पर अक्षय कुमार के साथ छोटा सा हादसा हो गया है। आइए बताते हैं पूरी जानकारी
हाउसफुल 5 के सेट पर अक्षय कुमार( Akshay Kumar) के साथ हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार जब अक्षय कुमार एक्शन सीन शूट कर रहे थे, तब उनकी आंखों में कोई वस्तु आकार लगी और चोट लग गई। आंखों के डॉक्टर को तुरंत सेट पर बुलाया गया, जिन्होंने एक्टर की आंखों पर पट्टी बांधी है। बताया जा रहा है कि एक्टर को अभी शूटिंग छोड़कर आराम करने की सलाह दी गई है। हालांकि बाकि स्टार्स ने दोबारा से शूटिंग शुरू कर दी है। ठीक होते ही अक्षय कुमार भी शूटिंग जॉइन करने वाले हैं।