विधानसभा: सदन में उठा मकानों की बिक्री का मुद्दा, अजय चंद्राकर ने दागे कई सवाल

विधानसभा मानसून सत्र

विधानसभा के चौथे दिन सदन में एक अहम मुद्दा उठाया गया… सवाल मकानों की बिक्री को लेकर था… और इस मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली।

विधानसभा में अजय चंद्राकर ने क्या कहा ?

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने सदन में सवाल खड़ा किया कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के तहत 15 जून 2025 की स्थिति में किन योजनाओं के माध्यम से कितने मकान बनाए गए, उनमें से कितनों की बिक्री हुई, और कितने मकान अब भी खाली पड़े हैं?

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी जानना चाहा कि जिन मकानों की बिक्री नहीं हो पाई है, क्या वे अब जर्जर हो चुके हैं? और उनके जीर्णोद्धार में कितनी लागत आने वाली है? साथ ही यह जानकारी भी जिलावार और मकान के प्रकार के अनुसार मांगी गई।
इस पर जवाब देते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने सदन को बताया कि—
15 जून 2025 की स्थिति में गृह निर्माण मंडल द्वारा दीनदयाल आवास योजना, अटल आवास योजना, अटल बिहारी योजना और सामान्य आवास योजना के तहत कुल 80,870 मकान बनाए गए हैं। इनमें से 78,503 मकान बेचे जा चुके हैं, जबकि 2,367 मकान अब भी बिना खरीदार के खाली पड़े हैं।

सदन में विपक्ष ने आरोप लगाया कि जो मकान लंबे समय से नहीं बिक पाए हैं, वे अब जर्जर होने की कगार पर हैं… और इससे सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हो सकता है।
इस मुद्दे पर सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा भी किया, और सरकार से यह पूछा कि क्या इन मकानों की मरम्मत के लिए कोई ठोस योजना बनाई गई है या नहीं?

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई