अहमदाबाद प्लेन हादसा: PM मोदी ने किया घटनास्थल का दौरा, जिंदा बचे इकलौते यात्री से की मुलाकात

अहमदाबाद। गुरुवार को हुए भीषण प्लेन हादसे के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मेघाणी नगर इलाके में पहुंचे उस स्थान का दौरा किया, जहां विमान क्रैश हुआ था। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सिविल अस्पताल जाकर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना।
हादसे में 265 लोगों की मौत, एक ही यात्री बचा जिंदा
यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट AI171) लंदन के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान ने नियंत्रण खो दिया और मेघाणी नगर स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया। हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई, जिसमें विमान में सवार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 242 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे।
हादसे में केवल एक यात्री, कुमार विश्वास, जिंदा बचे हैं। वे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं और इस वक्त अस्पताल में इलाजरत हैं। उन्हें सीने, आंख और पैरों में चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने विशेष रूप से कुमार विश्वास से बातचीत की और उनके स्वस्थ होने की कामना की। बातचीत के दौरान विश्वास ने बताया कि उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद एक तेज आवाज आई और विमान क्रैश हो गया।
मेडिकल कॉलेज में भी मची तबाही
जहां पर विमान गिरा, वह एक मेडिकल कॉलेज का परिसर था। इस हादसे में वहां मौजूद चार एमबीबीएस छात्रों और एक डॉक्टर की पत्नी की भी जान चली गई।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस घटना की पूरी जांच कराई जाएगी और घायलों को हर संभव सहायता दी जाएगी।





