Agriculture Department Raid : मस्तुरी और बिल्हा ब्लॉक के कई दुकानों पर कृषि विभाग की छापेमारी
Agriculture Department Raid : गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया गया नोटिस

Agriculture Department Raid : गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया गया नोटिस
कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने छापामार शैली में कार्रवाई की। (Agriculture Department Raid) उन्होंने बिल्हा और मस्तूरी ब्लॉक के आधा दर्जन खाद और कृषि दवाई दुकानों में दबिश दी। गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर उन सभी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। एक सप्ताह में कमियां दुरुस्त कर उनसे रिपोर्ट तलब की गई है। अन्यथा लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
Agriculture Department Raid : गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया गया नोटिस
बतादे कि शासन ने खाद, बीज और कृषि दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाजारी पर लगाम कसने के सख्त निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। इस क्रम में कृषि विभाग की जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विकासखण्ड-बिल्हा और मस्तूरी के आधा दर्जन दुकानों का
आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमे मेसर्स किसान मितान कृषि केन्द्र मोपका मे सप्ताहिक एवं मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराए जाने अमृत कृषि केन्द्र सीपत में स्टॉक मूल्य नहीं किए जाने जैसे अनेक अनिमितताए इस प्रकार करीब आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को शो काज नोटिस जारी किया गया है





