हादसे के बाद उठे अफसर, अब करेंगे सभी पटाखा गोदाम व दुकानों की जांच..
बिलासपुर: अधिकारी अब पटाखों से जुड़े व्यवसायियों की सुरक्षा मानकों की जांच करने में जुट गए हैं। जिले के चार एसडीएम 16 बिंदुओं में गोदाम और दुकानों की जांच करेंगे।तोरवा क्षेत्र के जगमल चौक स्थित पटाखा गोदाम में आगजनी की घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है जब काम करते हुए चायनीज पापअप पटाखे का डिब्बा गिर गया। इससे पटाखे के डिब्बे में विस्फोट हुआ। साथ ही गोदाम में रखे पटाखों के दूसरे डिब्बे में आग लग गई।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि गोदाम में सुरक्षा मानकों की भारी कमी थी। आग बुझाने के लिए प्राथमिक साधनों का अभाव था, जिससे आग पर नियंत्रण पाने में कठिनाई हुई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये के पटाखे जलकर राख हो गए।
मालिक नहीं पहुंचा थाने, जारी करेंगे नोटिस
तोरवा स्थित जिस पटाखा गोदाम में आग लगी थी उसका मालिक संदीप सिंह तलरेजा दूसरे दिन भी थाने नहीं पहुंचा। पुलिस उसे नोटिस जारी कर पटाखों के भंडारण संबंधी लाइसेंस और अन्य दस्तावेज की मांग करेगी। इसकी जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। एएसपी कश्यप ने कहा कि रिहायशी क्षेत्रों में पटाखों का भंडारण नियमों का उल्लंघन है। यह आम जनता के लिए खतरा उत्पन्न कर सकता है।
लाइसेंसी पटाखा विक्रेताओं पर नजर
पुलिस और प्रशासन अब उन सभी पटाखा विक्रेताओं पर नजर बनाए हुए हैं, जिनके पास लाइसेंस है। इन विक्रेताओं के गोदामों और दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं कोई बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखों का व्यापार तो नहीं कर रहा है।