मंत्री शाह के बयान के बाद देवड़ा और कुलस्ते के विवादित बोल, कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ मोर्चा

भोपाल। मध्य प्रदेश में सेना से जुड़े विवादित बयानों को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। पहले कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के बयानों ने भी विवाद को और हवा दे दी है। इन बयानों के विरोध में कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ तीखा प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर ताला लगाकर और आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री ऐसे नेताओं के बयानों पर मौन क्यों हैं। रतलाम में महिला कांग्रेस ने विजय शाह की तस्वीर को चूड़ियों का हार पहनाकर उनके इस्तीफे की मांग की, जबकि डिप्टी सीएम देवड़ा का पोस्टर जलाया गया।

भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सेना के सम्मान में तीनों सेनाध्यक्षों को सलामी देने की घोषणा की। वहीं, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, विंग कमांडर अरुण पांडेय, कैप्टन सोडी समेत अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे। उन्होंने भाजपा नेताओं के बयानों को सेना का अपमान बताया।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चाहे विजय शाह हों या जगदीश देवड़ा, इनका बयान साफ दिखाता है कि इन लोगों को न सेना पर विश्वास है और न ही देश की रक्षा करने वालों के प्रति सम्मान। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो आज तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं, वही सेना का अपमान कर रहे हैं।

मंत्री विजय शाह का बयान सबसे ज्यादा विवादित रहा जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया को “नंगा करने” जैसी भाषा का प्रयोग किया। इस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वहीं, डिप्टी सीएम देवड़ा ने सेना को भगवान की तरह चरणों में नतमस्तक होने की बात कही, जिसे कांग्रेस ने अतिरेक और सेना के गौरव के विरुद्ध बताया। सांसद कुलस्ते ने तो “हमारे आतंकवादी” कहकर विवाद को और बढ़ा दिया।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…