स्वदेशी अपनाएँ, देश को सशक्त बनाएँ: बिलासपुर में स्वदेशी मेला समापन, MP बृजमोहन अग्रवाल बोले:स्वदेशी है राष्ट्र निर्माण का आधार

बिलासपुर में आयोजित स्वदेशी मेला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी कोई विचार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी साधना है। उन्होंने कहा कि अगर लोग अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाएँ, तो यही सच्ची देशभक्ति होगी।
समारोह में बृजमोहन अग्रवाल ने स्वदेशी को बढ़ावा देने वाले उद्यमियों, कारीगरों और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि स्वदेशी उत्पादों के लिए बड़े पैमाने पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि भारत आर्थिक रूप से और मजबूत बन सके।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान को भी सराहा और कहा कि इस पहल ने पूरे देश में स्वदेशी उत्पादों के प्रति नई चेतना पैदा की है। इससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिला है और देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने संदेश दिया “स्वदेशी अपनाएँ, देश को मजबूत बनाएँ।”





