पूर्व मंत्री फवाद चौधरी पर फिर बरसे अदनान सामी,,

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी एक बार फिर सुर्खियों में है उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान और वहां के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी पर तंज कसते हुए दिखाई दिए. सिंगर ने कहा कि, अरे वो तो महान है, उन्हें क्या कहें, दरअसल अदनान एक पाकिस्तानी थे. जो वहां के राजनीतिक मुद्दों की वजह से साल 2016 में भारतीय नागरिक बन गए. अब सिंगर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इंडिया में ही रहते हैं. इसके बाद से वो लगातार पाकिस्तान पर अपनी भड़ास निकालते रहते हैं. अब एक बार फिर सिंगर ने पाक के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी पर निशाना साधा.
फवाद चौधरी पर भड़के अदनान सामी?
दरअसल हाल ही में अदनान सामी रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे. शो में रजत शर्मा ने उन्हें पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी का बयान याद दिलाया. जब पहलगाम हमला हुआ था तो केंद्र सरकार ने पाकिस्तानियों को भारत छोडने के लिए कहा था. इसपर फवाद चौधरी ने कहा था कि, “अदनान सामी के बारे में क्या?. हमारे अपने लाहौरी अदनान सामी ऐसे लग रहे हैं जैसे बालों से हवा निकल चुकी है,” अब अदनान ने उन्हें एक बार फिर करारा जवाब दिया. सिंगर ने कहा, ‘वो तो महाने हैं, लेकिन हमला चाहे पहलगाम में हो या कहीं भी हो, ऐसी हरकत करना इंसानियत तो बिल्कुल भी नहीं है. आप चाहे भारतीय हो, पाकिस्तानी हो या बांगलादेशी हो, ऐसी चीज बहुत बुरी है और इसे कोई भी बर्दाशत नहीं करेगा.’
सिंगर ने कहा कि, ‘हमारी सरकार की जंग पाकिस्तान या उनकी आवाम से नहीं बल्कि आंतकवादियों और उन्हें सपोर्ट करने वालों से हैं. अब आतंकवादियों को कौन सपोर्ट करता है, ये तो आप भी जानते हैं मैं भी जानता हूं, ये बात पाकिस्तान की आवाम को भी पता है. मेरा पाकिस्तान की आवाम से कभी कोई गिला शिकवा नहीं रहा है. हमेशा आतंकियों से रहा था और उनको जो सपोर्ट कर रहे हैं उनके साथ है.
बता दें कि जम्मू के पहलगाम में 22 अप्रैल के दिन कुछ आंतकवादियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया था. जिसमें कई लोगों की जान गई थी. फिर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में बने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को बर्बाद कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच कई दिनों तक तनाव देखने को मिला था.





