ACTION: शराब पीकर वाहन दौड़ाने वालों पर रायपुर पुलिस का एक्शन

रायपुर। राजधानी रायपुर के व्हीआईपी रोड अटल नगर नवा रायपुर क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन सवारों के खिलाफ कार्रवाई अभियान रायपुर पुलिस ने छेड़ा है। एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई जारी है।

इसी कड़ी में रात 9 फरवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर कीर्तन राठौर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला के निर्देशन में पुलिस टीम बनाई गई। इस टीम में नया रायपुर, माना और विधानसभा क्षेत्रों की पुलिस शामिल थी। पुलिस ने व्हीआईपी रोड, फुण्डहर चौक, पीटीएस चौक, नया रायपुर एयरपोर्ट तिराहा जैसे स्थानों पर चेकिंग की।

इस अभियान में 16 चारपहिया और 2 दोपहिया वाहन शराब पीकर चलाते हुए पकड़े गए। इन पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा, रायपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाते पाए गए चारपहिया वाहनों पर भी धारा 281 और 125(A) BNS के तहत कार्रवाई की गई। सभी वाहनों को जप्त कर कोर्ट में पेश किया गया।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई