
Action on illegal liquor: (बिलासपुर) : चुनाव नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई तेज़ कर दी गई है। इसी कड़ी में बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब ज़ब्त की है। सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भिल्मी वर्मा मोहल्ले में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए रखी गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और दबिश देकर आरोपी कोमल प्रसाद वर्मा को 50 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 10,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।