Action of Railway Administration: रेलवे प्रबंधन की कार्रवाई से भड़के छोटे व्यापारी, बड़े व्यापारियों को बचाने का लगाया आरोप

Action of Railway Administration: (बिलासपुर) : रेलवे प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई को लेकर छोटे व्यापारियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। रेलवे के आईडब्ल्यूडी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से ठेले-खोमचे लगाने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला और उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया। लेकिन व्यापारियों का आरोप है कि यह कार्रवाई केवल कमजोर और छोटे व्यापारियों तक सीमित है, जबकि बड़े व्यापारियों को प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। अब सवाल यह उठता है कि क्या रेलवे की यह नीति निष्पक्ष है, या फिर इसमें भेदभाव किया जा रहा है?
रेलवे प्रशासन द्वारा बुधवारी बाजार और अन्य रेलवे क्षेत्रों में ठेले-खोमचों पर की गई कार्रवाई ने छोटे व्यापारियों को मुश्किल में डाल दिया है। आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर अवैध रूप से व्यापार करने वालों से भारी जुर्माना वसूला और उनके सामान को जब्त कर लिया। व्यापारियों का आरोप है कि बड़े व्यापारियों को इस कार्रवाई से छूट दी गई है, जबकि छोटे दुकानदारों को रोजाना परेशान किया जा रहा है। क्या रेलवे प्रशासन की यह नीति न्यायसंगत है, या फिर इसमें पक्षपात हो रहा है।





