ACTION: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 करोड़ की अवैध शराब जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यह विशेष अभियान 1 फरवरी से 12 फरवरी तक चला, जिसमें विभिन्न जिलों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब और उसके परिवहन के लिए इस्तेमाल किए गए वाहनों को जब्त किया गया।

यह कार्रवाई कुल 7 जिलों में की गई, जिनमें कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरबा, बेमेतरा, बलौदाबाजार और रायपुर शामिल हैं। इस अभियान के दौरान 3 करोड़ 83 लाख रुपये की अवैध शराब और शराब के परिवहन में इस्तेमाल किए गए कई वाहन जब्त किए गए।

आबकारी विभाग की योजना और निर्देश

यह अभियान आबकारी विभाग की सचिव सह आबकारी आयुक्त, सुश्री आर. शंगीता के निर्देश पर चलाया गया। 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद भी कार्रवाई लगातार जारी रही।

चुनावों के मद्देनजर कार्रवाई

15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे, और इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। आबकारी विभाग ने चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए अवैध शराब के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखने का निर्णय लिया है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई