शराब घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी तेज, आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन को मिली स्वीकृति

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की जांच में बड़ी प्रगति करते हुए आबकारी अधिकारियों के खिलाफ शासन ने अभियोजन की स्वीकृति दे दी है। इस स्वीकृति के बाद आबकारी घोटाले में नामजद 21 अधिकारियों के खिलाफ विशेष जांच दल (EOW) अब कानूनी कार्रवाई तेज करेगा। EOW द्वारा दर्ज एफआईआर में तत्कालीन एडिशनल डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी और ADO-इंस्पेक्टर रैंक के कुल 36 आरोपी शामिल हैं। इनमें कई आबकारी अधिकारी, राजनेता, पूर्व IAS अफसर और कारोबारी भी जेल में बंद हैं।

शासन की अभियोजन स्वीकृति के बाद अब छापे और गिरफ्तारी की प्रक्रिया में तेजी आएगी। EOW पहले ही कई आबकारी अधिकारियों से लंबी पूछताछ कर चुकी है और आगामी दिनों में कई अधिकारियों पर शिकंजा कसने की संभावना है। इस कदम से शराब घोटाले की गुत्थी सुलझाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में बड़ा संदेश मिला है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…