Accident Death: पावर हाउस चौक फिर बना ब्लैक स्पॉट
Accident Death: तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

तोरवा क्षेत्र के पावर हाउस चौक में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब तेज रफ्तार हाईवा CG 10 BP 9348 ने स्कूटी सवार 45 वर्षीय राधेश्याम सिदार को जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। (Accident Death) देवरीडीह देवरीखुर्द निवासी राधेश्याम किसी काम से स्कूटी लेकर चौक पहुंचे थे, तभी लाल खदान की ओर से आ रहे अनियंत्रित हाईवा ने उन्हें सीधे चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दर्दनाक हादसा, पावर हाउस चौक फिर बना ब्लैक स्पॉट, (Accident Death)
राहगीरों की सूचना पर तोरवा पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की, लेकिन उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। (Accident Death) पुलिस ने शव को मरच्यूरी भिजवाकर सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने की बात कही है, वहीं हाईवा चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है। आपको बता दे की पावर हाउस चौक लंबे समय से ब्लैक स्पॉट बना हुआ है और भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण यहां लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं





