
Aashram 3 teaser (मुंबई) : बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की वेब सीरीज आश्रम (Aashram) का पहला और दुसरा पार्ट फैंस को काफी पंसद आया था। फैंस आश्रम 3 (Aashram 3) के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं, अब जल्द ही ओटीटी पर आश्रम 3 (Aashram 3) का दूसरा पार्ट आने वाला है। हाल ही में एमएक्स प्लेयर की इस फेमस सीरीज के मेकर्स ने इसका टीजर जारी कर दिया है। इस सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol)
एक बार फिर ढोंगी बाबा निराला के किरदार में नजर आने वाले हैं। आश्रम 3 (Aashram 3) के दूसरा पार्ट में एक बार फिर कुछ जाने-पहचाने चेहरे नजर आ रहे हैं। सामने आए टीजर में बाबा निराला के साथ-साथ पम्मी की भी धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है, जिसके आने के बाद सबकुछ बदलने वाला है। प्रकाश राज (Prakash Raj) के निर्देशन में बनी इस सीरीज का नया पार्ट न्याय और बदले की कहानी पर आधारित होगा। एमएक्स प्लेयर ने इस टीजर में कहानी और किरदारों को लेकर इशारा दिया है।
सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) बाबा निराला बनकर महिलाओं को अपना शिकार बनाता है। लेकिन आखिर में वो पकड़ा जाता है. नए टीजर में भी वो अपने नए शिकार की तलाश में है. हालांकि, नया शिकार बाबा के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि, बदले की आग में जल रही पम्मी पूरी प्लानी के साथ लौटती है और बाबा निराला से शादी कर लेती है, जिसके बाद हालात पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। साथ ही इस बार आश्रम में जमकर मारपीट और खून-खराबा देखने को मिलने वाला है। पिछले सीजन में दिखाया गया था कि बाबा अपनी ताकत का इस्तेमाल करके कोर्ट केस अपने पक्ष में कर लेता है. पम्मी के खिलाफ केस दर्ज होता है और उसे जेल भेज दिया जाता है।