आमिर खान की चुनौती: क्या ‘सितारे ज़मीन पर’ तोड़ेगी विकी कौशल की ‘छावा’ का रिकॉर्ड?

मुंबई:साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का दबदबा बरकरार है। इस साल अब तक कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने कमाई के मामले में साउथ की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब सबकी नजरें आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ पर टिकी हैं, जो 20 जून को रिलीज हो रही है। सवाल है—क्या यह फिल्म विकी कौशल की ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
फिलहाल साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है ‘छावा’, जिसमें विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई थी और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी बनी थीं। इस फिल्म ने भारत में ₹610 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹807 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आती है अजय देवगन की ‘रेड 2’, जिसने भारत में ₹171 करोड़ और दुनियाभर में ₹234.9 करोड़ का कारोबार किया।
अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ तीसरे स्थान पर है, जो ₹255 करोड़ के बजट में बनी और अब तक भारत से ₹143 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹200 करोड़ से ऊपर कमा चुकी है। वहीं अक्षय की ही एक और फिल्म ‘स्काईफोर्स’ ने भारत में ₹112 करोड़ और विदेशों से ₹149 करोड़ कमाए।
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ से उम्मीदें अधिक थीं, लेकिन फिल्म ने भारत में ₹110 करोड़ और विदेशों में ₹184.6 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई। अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’, जो जलियांवाला बाग की घटना पर आधारित है, उसने ₹110 करोड़ भारत से और कुल ₹144 करोड़ की कमाई की।
वहीं, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’, भले ही सिनेमाघरों में औसत प्रदर्शन रही, लेकिन नेटफ्लिक्स पर इसे खूब सराहा गया। फिल्म ने कुल ₹118 करोड़ का कलेक्शन किया।
अब देखना यह है कि आमिर खान की वापसी ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ कितनी मजबूत होती है। क्या वह विकी कौशल का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं—इसका जवाब कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस देगा।





