delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
मनोरंजन

Aamir Khan: बिना वॉलेट के ट्रैवल करते हैं आमिर खान, आर माधवन ने किया खुलासा

Aamir Khan:एक्टर आर माधवन ने हाल ही में खुलासा किया कि आमिर खान इतने लापरवाह हैं कि वे बिना वॉलेट के ही ट्रैवल करते हैं। माधवन के अनुसार, आमिर का स्टारडम उन्हें ऐसा करने की छूट देता है, और उनके साथी आमिर की जगह पेमेंट कर देते हैं। माधवन ने आगे कहा- मुझे लगता है कि मेरी पर्सनैलिटी मुझे किसी के साथ घूमने की परमिशन नहीं देती। मैं अकेला घूमना पसंद करता हूं।

माधवन और आमिर खान ने एक साथ ‘रंग दे बसंती’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में, माधवन ने एक इंटरव्यू में बताया कि आमिर का स्टारडम उन्हें बिना वॉलेट के घूमने की अनुमति देता है, क्योंकि उन्हें जरूरत पड़ने पर पैसे देने वाले लोग हमेशा उनके साथ होते हैं।

आर माधवन ने यह भी बताया कि वह खुद अकेले घूमना पसंद करते हैं और हमेशा अपने खर्चों पर नियंत्रण रखते हैं। वह खुद को एक जिम्मेदार व्यक्ति मानते हुए जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचते हैं और लग्जरी कार खरीदने से पहले हमेशा बजट का ध्यान रखते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, माधवन हाल ही में थ्रिलर फिल्म हिसाब बराबर में नजर आए हैं। आने वाले समय में वे अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के साथ सी. शंकरन नायर की बायोपिक में भी दिखाई देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर