AAGJANI: घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, पुलिस जुटी जांच में

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में घर की बाहर खड़ी कार देर रात आगजनी की घटना का शिकार हो गई। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। दर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना थानाक्षेत्र के अयोध्यापुरी बस्ती इलाके की है।
अयोध्यापुरी बस्ती के जेलगांव चौक में प्रकाश चाैहान अपने परिवार के साथ रहते है। उनके घर में संभलपुर से मेहमान अपनी स्विफ्ट गाड़ी लेकर पहुंचे थे। रिश्तेदारों ने गाड़ी प्रकाश चौहान के घर के बाहर खड़ी की और अंदर चले गए। देर रात अज्ञात लोगों ने कार में आग लगा दी और फरार हो गए।
घटना के बाद बस्ती में हड़कंप मच गया और लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे वाहन को बचा नहीं पाए। सूचना मिलने पर दमकल और 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। घटना के बाद दर्री थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।