मेले से लौट रही युवती से गैंगरेप, आरोपितों ने दोस्त के साथ भी की मारपीट..

सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय लड़की अपने साथी के साथ मेला घूमने गई थी। दोनों लोग जब मेले से वापस अपने घर आ रहे थे, तभी रास्ते में सुनसान जगह पर 6 युवक मिले और युवती के दोस्त के साथ बेरहमी से मारपीट की।

उसके बाद युवती को घसीटते हुए दो लोगों जबरन जंगल की तरफ लेकर भाग गये। जहां पर दोनों युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और युवती को छोड़कर भाग गये।

सुबह घर पहुंची युवती

रात में युवती जब घर नहीं आई तो परिजन परेशान रहे। सुबह 6 बजे के करीब रोती-बिलखती युवती किसी तरह अपने घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर परिजन हैरान हो गये। पीड़ित युवती ने पूरे वाकये से घर वालों को अवगत कराया तो परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

मारपीट और दुष्कर्म

पीड़ित युवती ने थाने में की गई शिकायत में बताया कि जब वह मेले से वापस आ रही थी उसी दौरान उसे छः लोग मिले जिनके द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी। इसके पश्चात चार लोग वहां से चले गये जबकि दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गयी।

6 आरोपित गिरफ्तार

जियावन पुलिस ने मामले में शामिल छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सुग्रीव रावत, वकर रावत, राजेश उर्फ बाबा रावत, दिनेश रावत, संजय रावत, सुनील रावत सभी निवासी अकोरी शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती