Dandvat Yatra: गौ सेवा को लेकर तीन दिवसीय दंडवत पदयात्रा पहुँची कलेक्ट्रेट, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Dandvat Yatra: बिलासपुर। मस्तूरी हनुमान मंदिर से निकली तीन दिवसीय दंडवत गौ सेवा पदयात्रा बुधवार को बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुँची। ओमेश बीसेंन और विपुल शर्मा के नेतृत्व में निकली यात्रा का उद्देश्य गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने सहित कुल 11 सूत्रीय मांगों को लेकर था। यात्रा के समापन पर कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय में मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मांगों में रतनपुर, तखतपुर जैसे गौवंश बाजारों को बंद करना, गौ सेवा धाम को भूमि देना, लापरवाह डॉक्टर राम ओतलवार को निलंबित करना, 24 घंटे वेटनरी अस्पताल चालू रखना जैसी प्रमुख मांगें शामिल रहीं। अन्य मांगों में विदेशी नस्लों पर रोक, गौ मंत्रालय का गठन, गौ तस्करों पर राजद्रोह व फांसी की सजा, और कृत्रिम गर्भाधान पर रोक शामिल है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने तक प्रदेशभर में जनजागरण दंडवत यात्राएं जारी रहेंगी।





