भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां मिनीमाता नगर वार्ड 46 निवासी लोकेश्वर बंजारे (22 साल) की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि लोकेश्वर को उसका दोस्त अजय यादव अपने साथ ले जा रहा है। हत्या के बाद से अजय फरार है। इसके बाद भी पुलिस उसे नहीं गिरफ्तार कर पा रही है। इस मामले में खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज का कहना है कि आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपी को पकड़ने के लिए थाने की पेट्रोलिंग और क्राइम ब्रांच की टीमें लगी हुई हैं। हालत तो यह है कि पुलिस अब तक हत्या का कारण भी नहीं पता कर पाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हत्या का कारण पता चलेगा।