वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में दौड़ लगा रहे अभ्यर्थी की मौत, मचा हडकंप
कोरबा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सर्कल के अंतर्गत आने वाले तीन वन मंडलो में 120 वन रक्षकों की भर्ती होनी है। भती र्प्रक्रिया कोराबा के इंदिरा स्टेडियम में जारी है।
शनिवार की सुबह भर्ती प्रक्रिया के दौरान 200 मीटर की दौड़ लगा रहे अभ्यर्थियों में से अभ्यर्थी सुख सिंह जमीन में गिर पड़ा। सुख सिंह की जांच की, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला प्रशासन ने सुख सिंह के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद मामले में वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी।
घर का छोटा बेटा था सुख सिंह
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले में मेमो के आधार पर पंचनामा करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक सुख सिंह के पिता की मौत हो चुका है। मृतक घर का सबसे छोटा बेटा था। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए वाे उरगा थाना अंतर्गत बरीडीह अपने रिश्तेदार के घर आ आया हुआ था।