गाय चराने गए एक युवक पर भालू ने किया हमला, ग्रामींण हुए परेशान..

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर । मनेंदगढ़ के सोनहरी गांव में शुक्रवार को एक युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। युवक अपने घर के पास मवेशियों को चरा रहा था. तभी अचानक भालू वहां पहुंच गया और उसपर हमला कर दिया. भालू ने युवक के पेट, पैर और हाथ में बुरी तरह नोंच दिया है. घायल युवक को रात में ही मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बिहारपुर रेंजर लवकुश पांडे ने बताया कि घायल युवक को वन विभाग की तरफ से सहायता राशि दी गई है। घटना के बाद से वन विभाग का अमला अस्पताल में मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
भालू के हमले लोग दहशद: सोनहरी गांव में इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और भालुओं के आतंक से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को कोई भी आपात स्थिति होने पर तुरंत जानकारी देने को कहा है।





