छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले प्रिंसिपल पर एक्शन, ABVP और NSUI के विरोध के बाद चली गई कुर्सी…
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पीजी कॉलोज की छात्रा से छेड़छाड़ करना कॉलेज के प्रिंसिपल को भारी पड़ गया. आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा (NSUI) के विरोध के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया है. खबर दिखाने के बाद रायपुर उच्च शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की है.कॉलेज प्रिंसिपल को पद से हटा दिया गया.ये मामला शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय रामानुजगंज का है.
छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाए थे ये आरोप
छात्रा ने अपने ही कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राम भजन सोनवानी के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में प्रभारी प्राचार्य पर आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व में जब पीड़ित छात्रा अपनी सहेली के साथ एक आवेदन पत्र लेकर प्रिंसिपल के कक्ष में गई थी. आवेदन पर हस्ताक्षर करने के लिए निवेदन कर रही थी. तब प्रिंसिपल के द्वारा बोला गया कि मैं आवेदन नहीं बल्कि तुम्हें ही देख रहा हूं. आवेदन लेकर तुम मेरे कमरे में आना, तुम्हारा काम मैं कर दूंगा. प्रिंसिपल के इस बर्ताव से छात्रा काफी हद तक डर गई .ये बात परिजनों को भी बताई.
इस मामले में कार्रवाई से संबंधित उच्च शिक्षा विभाग एक महत्वपूर्ण पत्र.
शासकीय लरंगसाय अग्रणी महाविद्यालय रामानुजगंज के प्रिंसिपल डॉ. राम भजन सोनवानी के खिलाफ थाने में अपराध पंजीबद्ध करने के बाद गिरफ्तारी में देरी को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राएं ने कई महीने विरोध किया था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का घेराव कर प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग की गई थी. इतना ही नहीं पुलिस की सुस्त कार्यशैली को लेकर एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में पुतला दहन भी किया गया.
जांच की जा रही
संघर्षपूर्ण विरोध के बाद रायपुर उच्च शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की. प्रभारी प्राचार्य सुनवानी को पद से हटा दिया गया. मामले में छात्रा के शिकायत के बाद रामानुजगंज पुलिस के द्वारा प्रभारी प्राचार्य डॉ. राम भजन सोनवानी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच की जा रही है.