धमतरी में नक्सल उन्मूलन को लेकर बड़ी बैठक, सुरक्षा एजेंसियों ने बनाई संयुक्त रणनीति

धमतरी। जिले में नक्सल उन्मूलन और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आज (16 अक्टूबर 2025) पुलिस अधीक्षक कार्यालय में Unified District Operational Command (UDOC) की अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसपी सूरज सिंह परिहार (IPS) ने की।

बैठक में सीआरपीएफ कमांडेंट आर.के. बहाली, एएसपी (नक्सल ऑप्स) शैलेन्द्र पांडेय, एसडीओपी नगरी विपिन रंगारी, डीआरजी, सीआरपीएफ, सीएएफ और जिला पुलिस के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई। जंगल क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों, ग्रामीणों पर नक्सलियों के दबाव और हाल की घटनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही, संयुक्त कार्य योजना बनाते हुए सभी एजेंसियों के बीच त्वरित सूचना आदान-प्रदान, समन्वित गश्त और ऑपरेशन के लिए साझा प्रोटोकॉल तय किया गया।

एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा, “नक्सल समस्या का समाधान केवल बल प्रयोग से नहीं, बल्कि साझा रणनीति, सटीक सूचना और जनभागीदारी से ही संभव है। सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और त्वरित संचार सफलता की कुंजी है।”

सीआरपीएफ कमांडेंट आर.के. बहाली ने भी कहा कि ऑपरेशन की सफलता के लिए निरंतर संवाद और समन्वय जरूरी है। उन्होंने सभी बलों से पारदर्शिता और तत्परता से काम करने की अपील की।

बैठक में यह भी तय किया गया कि UDOC की बैठक हर महीने आयोजित की जाएगी, ताकि सभी ऑपरेशनल गतिविधियों की समीक्षा और आगे की रणनीति तय की जा सके।

जनसहयोग, खुफिया तंत्र और संयुक्त कार्यवाही, इन तीनों पर जोर देते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान को और तेज व प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।

उल्लेखनीय है कि पिछली UDOC बैठक 28 जुलाई को आयोजित की गई थी।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई