छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के अंतिम दिन विपक्ष का हंगामा: धान खरीदी, NGO अनुदान और जवाबदेही पर तीखी बहस

रायपुर/18 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के अंतिम दिन विपक्ष ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते हुए जमकर हंगामा किया। सदन में धान खरीदी से लेकर एनजीओ अनुदान वितरण और दिव्यांग आवेदनों तक कई अहम सवाल उठे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक चतुरी नंद और भैया लाल राजवाड़े जैसे वरिष्ठ सदस्यों ने सरकार की जवाबदेही पर सवाल खड़े किए।
भूपेश बघेल का सवाल- धान है कहां?”
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में धान खरीदी और वितरण को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने पूछा:उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 1,59,000 मीट्रिक टन धान राइस मिलर्स को दे दिया गया, 51,000 मीट्रिक टन संग्रहण केंद्रों में है, लेकिन नीलामी का आंकड़ा स्पष्ट नहीं है। एफसीआई और नान को दिए जाने वाले स्टॉक को लेकर भी उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा।
इस पर मंत्री दयालदास बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि केवल बालोद विधानसभा क्षेत्र में 2.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई, जिसमें से लगभग 1.79 लाख मीट्रिक टन मिलर्स को भेजा गया। 51,691 मीट्रिक टन धान संग्रहण केंद्रों में है और लगभग 1,000 मीट्रिक टन खरीदी केंद्रों में।
NGO अनुदान पर चतुरी नंद की जांच की मांग
महासमुंद विधायक चतुरी नंद ने महिला एवं बाल विकास विभाग से एनजीओ को दी गई अनुदान राशि और उसके उपयोग पर सवाल खड़े किए। खासकर Fortune Foundation NGO का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दस्तावेजों में दिखाई गई राशि और मंत्री के दिए आंकड़े मेल नहीं खा रहे।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए बताया कि:
2023-24 में 23.59 लाख
2022-23 में 23 लाख
2024-25 में 10 लाख अनुदान दिया गया।
मंत्री ने कहा कि दिखाई गई राशि दो किस्तों में जारी की गई हो सकती है, फिर भी विभाग पूरी जांच के लिए तैयार है।
चतुरी नंद ने कहा कि संस्था महासमुंद में है, लेकिन उसका दफ्तर कहां है और अनुदान राशि का वास्तविक उपयोग किस काम में हुआ – इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए।
दिव्यांग आवेदन पर भैया लाल राजवाड़े का व्यंग्य और हंसी ठिठोली
भैया लाल राजवाड़े ने दिव्यांग जनों के आवेदनों को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि विभाग ने 2018 से 2025 तक सिर्फ 21 आवेदन बताए हैं, जबकि ज़मीनी स्तर पर कई आवेदन आ चुके हैं, खासकर सुशासन तिहार के दौरान।
इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने स्पष्टीकरण दिया कि वे आंकड़े केवल कोरिया ज़िले के बैकुंठपुर क्षेत्र के हैं।
![]()
इस बीच सदन में हल्का-फुल्का माहौल भी बना, जब विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा:आप लोग एक ही जिले के हैं… सवाल कीजिए या फिर आशीर्वाद दे दीजिए।
इस पर भैया लाल ने मुस्कुराते हुए कहा, “ठीक है, मैं आशीर्वाद देता हूं।”





