विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी: कहा ये नहीं होते तो मेरा टेस्ट करियर अधूरा रह जाता

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट के पोस्टर बॉय विराट कोहली ने जब 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तो पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया। फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक सभी इस फैसले पर हैरान थे। लेकिन अब, विराट कोहली ने पहली बार अपने रिटायरमेंट को लेकर चुप्पी तोड़ी है और इस सफर का क्रेडिट एक खास व्यक्ति को दिया है।
युवराज सिंह के इवेंट में खुला राज

हाल ही में आयोजित युवराज सिंह के गाला डिनर में विराट कोहली, रवि शास्त्री और गौरव कपूर एक ही मंच पर नजर आए। इसी दौरान जब विराट से उनके टेस्ट करियर के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा:
अगर मैं ईमानदारी से कहूं, तो रवि भाई का साथ नहीं होता, तो शायद मेरे साथ टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ, वैसा नहीं होता।
विराट ने यह भी जोड़ा कि रवि शास्त्री ने उन्हें हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह समर्थन दिया, वैसा बहुत कम देखने को मिलता है। वह केवल कोच नहीं, बल्कि उनके टेस्ट करियर के सच्चे मार्गदर्शक रहे हैं।
दाढ़ी के बाल और रिटायरमेंट का इशारा
विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की वजह का हल्का-फुल्का लेकिन गहरा इशारा भी दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा:
जब आपको दिखे कि हर चार दिन में दाढ़ी के बालों को सफेद से काला बनाना पड़ता है, तब आप समझ जाते हैं कि अब वक्त हो गया है।
आखिरी टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड दौरे से पहले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जो उनके फैंस के लिए एक भावुक क्षण बन गया।
रवि शास्त्री की कोचिंग में विराट ने भारत को कई ऐतिहासिक टेस्ट जीत दिलाई, जिनमें ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत और इंग्लैंड में शानदार परफॉर्मेंस शामिल है।





