भीषण गर्मी से उत्तर भारत बेहाल, कई राज्यों में अलर्ट; केरल में बारिश से तबाही

दिल्ली।  देशभर में इस समय भीषण गर्मी लोगों की परेशानी का कारण बन गई है। दिल्ली से लेकर राजस्थान तक तपन से हाल बेहाल हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि दिल्ली में तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन हीटवेव के कारण महसूस तापमान 50 डिग्री के पार रहा। राजधानी में रेड अलर्ट जारी है और लोगों को दिन के समय घरों में रहने की सलाह दी गई है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 13 जून की रात से पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और आंधी आने की संभावना है। 14 से 17 जून तक दिल्ली का तापमान घटकर 37-42 डिग्री तक आ सकता है। हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, यूपी, मध्यप्रदेश, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में अगले 3-4 दिन लू का प्रकोप जारी रहेगा। कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में 45 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया है और 15 जून से बारिश की संभावना जताई जा रही है।

दक्षिण भारत में कर्नाटक और तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज बारिश और हवाएं (50-70 किमी/घंटा) चलने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं केरल में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसमी बदलाव तो दिख रहे हैं, लेकिन भीषण गर्मी से फिलहाल उत्तर भारत को राहत मिलने में कुछ दिन और लग सकते हैं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई