वसीम खेमानी बने चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष, व्यापारियों में खुशी की लहर

गरियाबंद। चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा गुरुवार को की गई, जिसमें रायपुर के युवा व्यापारी वसीम खेमानी को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस खबर के बाद व्यापारिक जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने वसीम खेमानी को बधाई देते हुए कहा कि उनके जैसे युवा और ऊर्जावान नेतृत्व से संगठन को मजबूती मिलेगी और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा।

अपनी नियुक्ति पर वसीम खेमानी ने चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी और सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि जो भरोसा उन पर जताया गया है, उस पर वे पूरी ईमानदारी से खरे उतरने की कोशिश करेंगे। वसीम ने कहा कि वे सभी व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे और संवाद के ज़रिए समस्याओं का हल निकालेंगे।

इस मौके पर लघु वनोपज ब्रोकर संघ, डूमरतराई व्यापारी एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन, उद्योग जगत, दलाल संघ सहित कई व्यापारिक संगठनों और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भी वसीम खेमानी को शुभकामनाएं दीं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई