छत्तीसगढ़ में सीबीआई की रेड जारी, ASP माहेश्वरी के घर पहुंचे अफसर, दस्तावेजों की जांच जारी

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को सीबीआई की टीम राजनांदगांव के सन सिटी स्थित एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची, लेकिन वे घर पर नहीं थे। इसके बाद सीबीआई ने उनके मकान को सील कर दिया। आज सीबीआई ने फिर से उनके घर पर दबिश दी।

गौरतलब है कि कल सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर भी रेड मारी थी। लगभग साढ़े 11 घंटे की जांच के बाद सीबीआई की टीम दस्तावेज लेकर घर से बाहर आई। तीन गाड़ियों में सीबीआई की टीम दस्तावेजों को जब्त कर कड़ी सुरक्षा के बीच निकल गई। इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एजेंसियां डराने के लिए ये कदम उठा रही हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के घर पर जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि सीबीआई के अधिकारी कूटरचित दस्तावेज लेकर आए थे और उन्होंने इन दस्तावेजों को दिखाने की मांग की। कांग्रेसियों ने यह भी कहा कि यह साजिश भूपेश बघेल के खिलाफ की जा रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती