भारत ने अमेरिका में रह रहे छात्रों को दी चेतावनी, ट्रंप प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के बीच अलर्ट जारी

नई दिल्ली, 22 मार्च 2025: अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति के चलते भारतीय छात्रों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के बाद भारत सरकार ने अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्रों को सतर्क रहने और सभी स्थानीय कानूनों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि “अगर किसी भारतीय छात्र को किसी प्रकार की समस्या हो रही है, तो वे भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। हम अपने नागरिकों की भलाई और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

भारतीय छात्रों पर कार्रवाई, दो मामलों से बढ़ी चिंता

हाल ही में दो भारतीय छात्रों पर ट्रंप प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। पहला मामला बदर खान सूरी का है, जिन्हें अमेरिका में हमास से जुड़े होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। बदर खान सूरी जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्र हैं और उनका वीजा रद्द कर दिया गया है। उन पर हमास का प्रचार करने का आरोप है।

दूसरा मामला रंजनी श्रीनिवासन का है, जो कोलंबिया यूनिवर्सिटी में रिसर्च स्कॉलर थीं। ट्रंप प्रशासन ने उनका वीजा रद्द कर दिया, जिसके बाद उन्होंने खुद को डिपोर्ट करते हुए अमेरिका छोड़ दिया और कनाडा चली गईं।

ट्रंप का मिशन डिपोर्टेशन तेज

राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ रखा है। ट्रंप प्रशासन अब ऐसे अप्रवासियों को खुद को डिपोर्ट करने के लिए CBP होम ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने को कह रहा है। अमेरिका में करीब सवा सात लाख भारतीयों को अवैध अप्रवासी माना जाता है, जिनकी निगरानी तेज कर दी गई है।

भारतीय सरकार का अलर्ट

विदेश मंत्रालय ने छात्रों से अपील की है कि वे सभी नियमों का पालन करें और किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न हों। भारतीय दूतावास छात्रों की सहायता के लिए उपलब्ध है और किसी भी जरूरत पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई