रायपुर: विधानसभा में होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन

रायपुर में आज विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन हुआ। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कई विधायकों और मंत्रियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाइयाँ दीं। पूरे समारोह का माहौल होली के उल्लास और भाईचारे से सराबोर रहा।

फाग गीतों की धूम, झूमे विधायक और मंत्री

समारोह में पारंपरिक लोक परंपरा का खास अंदाज देखने को मिला। कई मंत्रियों और विधायकों ने फाग गीत गाकर माहौल को और भी रंगीन बना दिया। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने ‘मुख मुरली बजाए, छोटे से श्याम कन्हैया’ गीत की मधुर प्रस्तुति दी। विधायक अनुज शर्मा ने ‘का तैं मोला मोहिनी डाल दिये रे’ और ‘रंग बरसे’ जैसे लोकप्रिय गीत गाकर समां बांध दिया।

इसके अलावा, विधायक कुंवर सिंह निषाद ने ‘फागुन मस्त महीना’ और ‘चना के डार राजा’ गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विधायक दिलीप लहरिया ने ‘नदिया के पार म, कदली कछार म’ गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, विधायक रामकुमार यादव और चातुरी नंद ने भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा।

डॉ. सुरेंद्र दुबे की कविताओं ने बिखेरा जादू

लोकप्रिय कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे ने अपनी हास्य और होली से जुड़ी कविताओं से सभी को हंसी के ठहाकों में डुबो दिया। उनकी कविताओं में होली के रंगों और रिश्तों का अनोखा मेल देखने को मिला। वहीं, राकेश तिवारी और उनकी टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।

सम्मानित किए गए कलाकार और कवि

समारोह के अंत में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने डॉ. सुरेंद्र दुबे, राकेश तिवारी और उनकी टीम को उनकी बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वनमंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित कई अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

भाईचारे और संस्कृति की अनोखी झलक

इस होली मिलन समारोह ने न केवल नेताओं के बीच आपसी मेलजोल को बढ़ावा दिया बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर किया। लोगों ने इस आयोजन को भरपूर सराहा और उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय