महाशिवरात्रि पर रक्तदान शिविर का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लक्की चंदन सेवा समिति द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया… इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महादेव की भक्ति के साथ-साथ मानव सेवा का संकल्प लेते हुए रक्तदान किया। शिविर में एकत्रित रक्त को जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे किसी की जिंदगी बचाई जा सके।
हर साल की तरह इस बार भी समिति ने महाशिवरात्रि को सिर्फ भक्ति तक सीमित न रखते हुए इसे “सेवा पर्व” के रूप में मनाने का निर्णय लिया। सुबह से ही शिविर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी रक्तदान करने के लिए आगे आए। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि महादेव की आराधना तभी सार्थक होगी जब हम जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। जरूरतमंद इंसान रक्त की कमी के कारण अपनी जान न गंवाए।शिवरात्रि के इस अवसर पर शिवभक्तों ने ‘रक्तदान – महादान’ का संदेश दिया और बताया कि सच्ची भक्ति तभी है जब हम मानवता की सेवा करें। यह आयोजन आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा, ताकि ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके.





