नीरज और मनु को ओलंपिक में नहीं मिला सोना फिर भी खुल गया खजाना, करोड़ों लेकर पीछे भाग रहीं कंपनियां
नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो चुका है और भारत के लिए लगातार दूसरी बार नीरज चोपड़ा सबसे बड़े ब्रांड साबित हुए. भले ही इस बार उन्हें सोना नहीं मिला और सिर्फ चांदी से काम चलाना पड़ा, लेकिन ओलंपिक से वापस आने के बाद कंपनियों ने अपना खजाना खोल दिया है. नीरज के पास पहले से ही दर्जन भर कंपनियों के विज्ञापन का जिम्मा है और अब करीब 10 से ज्यादा कंपनियां फिर उनसे संपर्क में हैं. यानी खेल में सोना भले ही नहीं मिला लेकिन पैसों की बारिश होना तय है.
इस बार ओलंपिक में भारत की ओर से नीरज चोपड़ा और मनु भाकर ने रजत पदक जीता. नीरज ने तो लगातार दो ओलंपिक में पदक हासिल किया. इसके बाद उनकी लोकप्रियता देश में और बढ़ गई है. मनु और नीरज के अलावा हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेस, शटलर लक्ष्य सेन और शूटर अर्जुन बबूता ने भी ओलंपिक में पदक हासिल किए हैं. कंपनियां इन खिलाडि़यों में भी रुचि दिखा रही हैं और उन्हें अपने ब्रांड का चेहरा बनाने की कोशिश में हैं.