निकाय चुनाव के दिन कांग्रेस बीजेपी मतदान केंद्र में क्यों भीड़े, जानिए पूरा मामला..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव मंगलवार 11 फरवरी को हुआ। जहां बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 46 गणेश नगर में सुबह के 8 बजे से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान काफी गहमा गहमी का माहौल देखने को मिला। कांग्रेस भाजपा के कार्यकर्ता वोटरों को लुभाने के दौरान आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का भीड़ मतदान केंद्र के सामने आ गई और एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रति आरोप करने लगे।

माहौल बिगड़ते देख भाजपा प्रत्याशी अमरदास बंजारे व कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल इब्राहिम खान और पुलिस की टीम ने बड़ी मसक्कतों के बाद भीड़ पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस के द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगाया।

वोट डालने आए मतदाताओं ने कहा कि हमें वोट डालने जाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा गेट के सामने ही जमावड़ा लगाकर खड़े हुए हैं जिस कारण खास तौर पर महिलाओं को वोट डालने जाने के लिए काफी संघर्ष करते देखा गया।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई