कांग्रेस समर्थक ने दो युवकों को पकड़कर पुलिस के किया हवाले, जानिए क्या है पूरा मामला

बिलासपुर में चुनावी माहौल गरमाते ही आचार संहिता के उल्लंघन का बड़ा मामला सामने आया है। भाजपा पार्षद प्रत्याशी ममता मिश्रा के परिवार से जुड़े दो युवक आशीष मिश्रा और अमर ज्योति गढ़वाल—को कांग्रेस समर्थकों ने कथित रूप से मतदाताओं को पैसे बांटते रंगे हाथों पकड़ लिया।
बता दें कि वार्ड 68 राम कृष्ण परमहंस नगर में हुई इस घटना के बाद मौके पर हंगामा मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया और उनके पास से बरामद रकम को जब्त कर लिया। मामले की सूचना मिलते ही कांग्रेस मेयर प्रत्याशी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कोनी थाने पहुंचे और लिखित शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।





