Sensational statement: नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत का सनसनीखेज बयान, कहा- अगर कोई तस्कर कांग्रेस नेताओं को पैसा देने का आरोप लगाए तो सरेआम पीटना

Sensational statement (कोरबा) : नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनज कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने सनसनीखेज बयान दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई कोयला, कबाड़, डीजल और रेत तस्कर आरोप लगाए कि कांग्रेस के किसी मंत्री, सांसद को पैसे देते हैं, तो उसे सरेआम पांच चप्पल मारना।
कार्यालय के उद्घाटन के दौरान डॉ. चरण दास महंत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला, डीजल, कबाड़ और रेत तस्करी के मामले में सबसे आगे है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास ने कहा कि कोयला, डीजल, कबाड़ और रेत तस्कर हमारे सिर पर नाच रहे हैं। जो भी इस अवैध काम मे लगे हैं, जुड़े हैं, तो उनको खुला चैलेंज है कि सुधर जाए या कांग्रेस को जिताये। नहीं तो उन्हें एक साल बाद भगाया जाएगा. जनता से जाकर पूछना कि मंत्री को कितना कमीशन मिलता है।