IND vs ENG T20 Series: अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी, इंग्लैंड के खिलाफ भारत की एकतरफा जीत

IND vs ENG T20 Series (कोलकाता) : इंग्लैंड को 132 रन पर समेटने के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से पहला टी-20 अपने नाम कर लेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंद में अर्धशतक के साथ 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और भारत को सात विकेट से एकतरफा जीत दिलाई। भारत ने 12.5 ओवर में लक्ष्य साधते हुए 43 गेंद पहले मैच जीत लिया। अब पांच मैच की सीरीज में मेजबानों के पास 1-0 की लीड है। अगला मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर अपने दूसरे ही मैच में शतक ठोककर रातों-रात सनसनी बनने वाले अभिषेक शर्मा का बल्ला बीते कुछ समय से शांत था।

वह लगातार फेल हो रहे थे। इस मुकाबले से पहले तो प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर भी सवालिया निशान था, लेकिन कोलकाता में शर्मा जी के लड़के ने कोहराम मचा दिया। 232.35 की स्ट्राइक रेट से पांच चौके और आठ छक्के लगाए। क्या पेसर और क्या स्पिनर उन्होंने किसी को नहीं बख्शा। 20 गेंद में अर्धशतक के साथ उन्होंने भारत के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी ठोक दी। पहले नंबर पर युवराज सिंह (12 गेंद) का नाम है। पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की तूफानी पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 8 छक्के और 5 चौके जड़े। भारत की जीत में वरुण चक्रवर्ती का भी अच्छा रोल रहा। उन्होंने 3 इंग्लिश बैटर्स के विकेट चटकाए। इससे पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी 132 रन पर सिमट गई। कप्तान जोश बटलर ने 68 रन की पारी खेली। उनके अलावा दूसरा कोई इंग्लिश बैटर रन नहीं बना पाया। छोटे लक्ष्य के सामने भारतीय सलामी बल्लेबाजों संजु सैमसन और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत की। संजु सैमसन ने 26 रन की तेज पारी खेली।

उनके आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रन बनाए। अभिषेक ने मात्र 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इधर, भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर इंग्लैंड के गेंदबाजों के हौसले पस्त हो गए। जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। एक विकेट आदिल रशीद को मिला। वहीं, भारत की तरफ से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया।

भारत की तरह से एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप को खिलाया गया है। जबकि 3 स्पिनर खिलाने का फैसला किया है। आज के मैच में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती खेल रहे हैं। हालांकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नीतीश कुमार रेड्डी भी तेज गेंदबाजी करते हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय