सूरजपुर पुलिस अलर्ट मोड पर, SSP ने सीमावर्ती इलाकों का लिया जायजा
सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर रविवार को थाना झिलमिली, चांदनी, चौकी मोहरसोप में अनाचक रात्रि में पहुंचे और जवानों की सजगता को परखा और गणना लेकर जवानों को सजगता के साथ ड्यूटी करने, अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तत्परता से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। रात्रि में ही छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पर स्थित अंतर्राज्जीय बार्डर नवाटोला का भी जायजा लिया।
एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रविवार, 22 दिसम्बर 2024 के रात्रि में झिलमिली, चांदनी थाना व मोहरसोप चौकी में अचानक पहुंचे, अचानक एसएसपी के पहुंचने पर अधिकारी व जवान चौक गए।
मौजूद अधिकारी व जवानों की गणना लेकर क्षेत्र के निगरानी व गुण्डा बदमाशों के बारे में पूछा और उनकी चेकिंग की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस के कार्य में सजगता बेहद जरूरी है, यदि हम सजग रहकर कार्य करेंगे तो वह लोगों के हित में होगा।
एसएसपी ने रात्रि में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पर स्थित अंतर्राज्जीय बार्डर नवाटोला का भी जायजा लिया और तैनात जवानों को सजगता के साथ ड्यूटी करने और अवैध वस्तुओं की तस्करी पर पूर्णतः अंकुश लगाने व शीत लहर से बचाव को लेकर हिदायत दी। इस दौरान थाना प्रभारी चांदनी रूपेश कुंतल भी मौजूद रहे।