रायपुर। सरकार ने राजनांदगांव में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने भर्ती में गड़बड़ी की गंभीर शिकायतों के बाद पूरी प्रक्रिया रोकने के आदेश दिए हैं। बता दें कि करीब 6 सौ आरक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी।
बता दें कि राजनांदगांव जिले में चल रहे पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में पुलिस ने एक और कार्रवाई की है, जिसमें एक महिला अभ्यर्थी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अनुचित तरीके से इवेंट में आर्थिक लालच देने वाले अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजनांदगांव जिले के आठवीं बटालियन में पुलिस आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया पिछले 16 नवंबर 2024 से जारी है, वहीं भर्ती प्रक्रिया में कुछ दिन पूर्व गड़बड़ी का मामला सामने आया था।
जिसके बाद पूरे मामले में लालबाग थाने पुलिस में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने छह आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया है, जिसमें दो पुलिस आरक्षक पुरुष दो महिला आरक्षक और दो तकनीकी टीम के सदस्य हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
«
Prev
1
/
55
Next
»
बस्तर की हेमबती को 'बाल पुरस्कार 2024', राष्ट्रपति ने किया सम्मानित | cgnn | cgnnLive
कलार समाज के युवक युवती का परिचय सम्मेलन #cgnn #cgnnLive
धरने पर बैठे बीएड शिक्षक कर रहे हैं रक्त दान| #cgnn #cgnnLive
वेकेशन के लिए ये हैशानदार स्पॉट #cgnn #cgnnLive #shortfeed #shortsviral #shortvideo #shorts #short
वाजपेयी ने क्यों कहा था- इतिहास बदल सकता है भूगोल नहीं… #cgnn #cgnnLive