छत्तीसगढ

शिक्षकों की नौकरी गई: लगातार अनुपस्थित रहने पर बर्खास्तगी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में पदस्थ एक प्रधान पाठक और दो शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया गया है। लगातार अनुशासनहीनता कर सेवा से अनुपस्थिति के आधार पर अंतिम नोटिस देने के बाद कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के अनुमोदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने यह कार्यवाही की है।

गौरेला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरगढ़ी में गौरी शंकर दिनकर प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे। वे 18 जून 2014 से लगातार बिना पूर्व सूचना/ अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहें है। इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी गौरेला के द्वारा 22 जुलाई 2015, 14 जुलाई 2016 और 21 फरवरी 2017 के माध्यम से नोटिस जारी किया गया था।

जवाब नहीं मिलने पर 15 अक्टूबर 2024 को एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए प्रधान पाठक गौरीशंकर दिनकर को उनके निवास के पते पर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अंतिम नोटिस भेजा गया। इसे स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित भी करवाया गया। प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के आधार पर सूचना प्रशासन की तिथि से 10 दिवस के अंदर कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर शासकीय सेवा में कोई रुचि नहीं है समझ बर्खास्तगी की कार्यवाही की चेतावनी जारी की गई थी।

निर्धारित समय अवधि में कोई जवाब नहीं मिलने पर इसे शासकीय सेवा में बने रहने की रुचि नहीं होना समझ रानू मसराम सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला बारीउमराव विकासखंड पेंड्रा की सेवाएं समाप्त करते हुए उन्हें तत्काल सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

इसी तरह निवेदिता लदेर सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कोटमीकला विकासखंड पेंड्रा 1 जुलाई 2022 से अनुपस्थित थीं। 24 फरवरी 2022 और 21 मार्च 2024 के माध्यम से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। जवाब नहीं मिलने पर 15 अक्टूबर 2024 को अंतिम नोटिस जारी किया गया। पर तब भी कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। सभी आदेश का कलेक्टर लीना मंडावी ने अनुमोदन किया है।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy