जेठ ने बहू की हत्या की, बच्चों के सिर से उठा मां का साया
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चापा जिले में युवक ने शराब के नशे में अपनी मॉ को रॉड मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना को देखकर छोटे भाई की पत्नी बीच बचाव करने आई,ताे आरोपी ने उस पर भी हमला बोल दिया और मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में हडकंप मचा हुआ है।
जांजगीर चांपा पुलिस के अनुसार नगर पालिका चांपा के खीरपारा की घटना है। मंगलवार की शाम करीबन 5 बजे, सूरज ठाकुर नशे में घर पहुंचा और अपने छोटे भाई मनोज से विवाद करने लगा। सूरज को उसकी मां ने मना किया तो आरोपी ने रॉड से हमला कर दिया। विवाद देखकर मनोज की पत्नी सीमा ठाकुर बीच में आई, तो आरोपी ने उसके सिर में रॉड मार दी। हमले में सीमा की मौके पर मौत हो गई। इस बीच सूरज ठाकुर ने अपनी मां पर भी हमला कर दिया जिससे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हत्या के बाद आरोपी सूरज ठाकुर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची आरोपी की तलाश में जुट गई है।