देश

शहीदो के सम्मान में IAS देव ने गाया देशभक्ति वाला गाना, SP बोले बलिदान अविस्मरणीय 

मुगेली। साय सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुंगेली जिला प्रशासन ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन हाल में शहीदों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया था।

कार्यक्रम में मुंगेली कलेक्टर आईपीएस राहुल देव गौतम ने अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गाना गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा, कि देश की सेवा में जो बलिदान शहीदों ने दिया है, उनका योगदान अविस्मरणीय है। हमें शहीदों के सम्मान में ऐसे कार्य करने चाहिए जो हमारे समाज को एकता, प्रेम और देशभक्ति के सूत्र में बांधे।  

Chhattisgarh Mungeli IAS Rahul Dev sang a patriotic song | जब IAS राहुल देव  ने गाया देशभक्ति गाना VIDEO: शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान; जवानों के  त्याग, बलिदान और शौर्य को

शहीद के परिवार वालों की आंखे हुई नम

शहीद राजकमल कश्यप के पिता राधेश्याम कश्यप ने वीर शहीदों की स्मृतियों में आयोजित कार्यक्रम के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। शहीद चक्रधारी की पुत्री अंजलि जांगड़े ने अपने पिता के त्याग और बलिदान को याद करते हुए सभी लोगों को देश सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए कहा।

इस अवसर पर एएसपी पंकज पटेल, नवनीत कौर छाबड़ा, अपर कलेक्टर जी. एल. यादव, मेनका प्रधान, उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. घृतलहरे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शहीद धनंजय सिंह, छत्रधारी जांगड़े, आनंद सिंह राठौर, संतोष पहारे, नरेन्द्र साहू, प्लाटून कमांडर राजकुमार कश्यप के परिवारजनों को शाल, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया।  

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy