IT Raid : जंगल में मिला खजाना, लावारिस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश भी बरामद
भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में इन दिनों आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. जिससे गलत तरीके से पैसे कमाने वाले कारोबारियों में अफरा-तफरी मची हुई है. इन सबके बीच शुक्रवार सुबह आयकर विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के मेंडोरी से 52 किलोग्राम सोना बरामद किया है. साथ ही कार की डिग्गी से 10 करोड़ कैश भी बरामद हुआ है.
आयकर विभाग द्वारा मेंडोरी के जंगलों से जिस सोने को बरामद किया गया है, उसकी कीमत तकरीबन 45 करोड़ बताई जा रही है. जिस कार से यह सोना और कार बरामद हुआ है, वह कार चेतन गौर की है. चेतन गौर सौरभ शर्मा का दोस्त है. सौरभ शर्मा के घर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था.
मेंडोरी के जंगल में सोना जब्ती के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने बहुत सावधानी बरती. इस दौरान मेंडोरी के जंगलों में 100 पुलिसकर्मियों और 30 गाड़ियों का कारकेड लेकर रेड की गई. रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरी के जंगल में आयकर विभाग को एक लावारिस हलात इनोवा क्रिस्टा मिला. जब इसकी पड़ताल की गई तो इसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मिला है.
राजधानी के मेंडोरी इलाके से आयकर अफसरों की टीम ने 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद किया है. फिलहाल आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सोना और पैसा किसका है और कहां ले जाया जा रहा था?
अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि यह मामला उनसे जुड़ा हो सकता है, जिन रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है. पिछले दो दिनों से बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि सोने को कार में लादकर प्रदेश से बाहर जाने की तैयारी थी.