रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात आरोपी द्वारा घर में घुसकर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना रायपुरा क्षेत्र के कबाड़ी दूकान के पास की है। जहां कमरे में सो रही एक महिला को किसी अज्ञात आरोपी ने मौत के घाट उतार दिया। मृतिका की लाश बिस्तर में पड़ी हुई मिली है। मृतिका के कमर और गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक वारदात के समय महिला कमरे में अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।